एक दिन के लिए थाना जुगैल प्रभारी कुमारी आराधना बनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक दिन के लिए थाना जुगैल प्रभारी कुमारी आराधना बनी

BPRD पब्लिक स्कूल कि कक्षा 8 कि कुमारी आराधना
बनी थाना प्रभारी जुगैल

मिशन शक्ति 5.0″ के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक पहल

अनिल कुमार अग्रहरि

जुगैल सोनभद्र मिशन शक्ति 5.0″ के अंतर्गत जनपद सोनभद्र की छात्राएं बनीं एक दिन की प्रतीकात्मक थाना प्रभारी जुगैल नारी सशक्तिकरण की दिशा में जनपद पुलिस की ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक पहल

उत्तर प्रदेश सरकार की पहल “मिशन शक्ति 5.0 नारी सशक्तिकरण अभियान” के अंतर्गत जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा बालिकाओं के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जागरूकता को सशक्त करने हेतु एक अनूठी पहल की गई।

थाना जुगैल कि BPRD स्कूल कि छात्रा को “एक दिन की प्रतीकात्मक थाना प्रभारी” नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने पुलिसिंग कार्यों की बारीकियों को समझा, फरियादियों की समस्याएं सुनीं, और महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण से संबंधित निर्देश दिए।

थाना जुगैल कुमारी आराधना BPRD पब्लिक स्कूल जुगैल खांस कक्षा 8 वीं की छात्रा एक दिन का प्रभारी बनाया गया। उन्होंने फरियादियों की सुनवाई की, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया, और कार्यप्रणाली को समझा।

बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय पहल-
इन आयोजनों ने यह सिद्ध किया कि बेटियाँ नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम हैं। यह कार्यक्रम उनके आत्मबल, निर्णय क्षमता, और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूती प्रदान करता है।

जनपद पुलिस का संदेश – “सशक्त नारी, सुरक्षित समाज

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment