सिंघिया में हुई मारपीट में 3लोग घायल हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत महरा ग्राम में हुई मारपीट में 3लोग घायल हो गया है जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट कराया था उक्त घायल व्यक्ति की पहचान महरा ग्राम के राज कुमार साहू उसकी पत्नी दायबती देवी और पुत्र मंटुन कुमार के रूप में किया गया है ।मारपीट का कारण जमीनी विवाद बताया गया है वहीं बताया गया कि मारपीट में दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति घायल हो चुका है ।
