कोटा कोचिंग सिटी में फिर एक छात्र ने की आत्महत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान के कोटा कोचिंग सिटी में छात्रों के आत्महत्या करने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. कोचिंग सिटी में पहले भी सैकड़ों घटनाएं सुसाइड की हो चुकी है. लेकिन अब एक बार फिर कोटा में एक स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है. घटना विज्ञान नगर थाना क्षेत्र की है. मृतक छात्र लकी चौधरी है जिसकी उम्र करीब 20 साल है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है. विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि लकी दिल्ली के रणजीत नगर इलाके का रहने वाला है.

घटनाक्रम का पता तब चला जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोस में रहने वाले युवक ने शाम कों खटखटाया और अंदर से दोनों तरफ के गेट बंद थे. काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर उसने खिड़की से देखा तो लकी पंखे से हैगिंग पोजिशन में दिखा. इसके बाद मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची टीम ने उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया,  फिलहाल शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है. परिजनों के कोटा आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पूरे घटनाक्रम को लेकर विज्ञान नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment