समस्तीपुर में सप्लाई करने के लिए मुंगेर से खरीद कर ले जा रहा था हथियार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुंगेर जिले से हथियार खरीद कर आ रहे समस्तीपुर जिले के एक तस्कर को खगड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने छह देशी कट्टा, एक मोबाइल फोन और एक पिट्टू बैग बरामद किया गया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के भरवारा के रामबालक यादव के पुत्र रामनाथ यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध मानसी थाना में आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जांच में जुट गई है और पता लगाया जा रहा है कि वह यह हथियार किसे और कहां सप्लाई करने वाला था। गिरफ्तारी उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले के मानसी थाना पुलिस ने मटिहानी ढाला के पास एनएच-31 पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार के साथ खगड़िया जिले के सीमा में प्रवेश कर रहा है।

 

सूचना के आधार पर मानसी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने तस्कर को पकड़ लिया। गिरफ्तार हथियार तस्कर से की गई पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से हथियार लेकर आ रहा था और समस्तीपुर में किसी व्यक्ति को डिलीवरी करने वाला था। इससे पहले भी आरोपी ने एक बार हथियार की खेप पहुंचाई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें