प्रेस विज्ञप्ति 4/10/2025
*सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया मांडलगढ़ विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न।*
*शुक्रवार शाम किला रोड़ दरगाह पर एसडीपीआई कार्यकारिणी की बैठक में होने वाले निकाय चुनाव में आठ वार्ड पर पार्टी के उम्मीदवार उतारने पर चर्चा हुई*
*इस से पहले जिला महासचिव आजाद जावेद मांडलगढ़ प्रभारी परवेज़ शेख का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया महासचिव आजाद जावेद ने कहा कि मौजूदा समय में पार्टी मजबूत विपक्ष के तौर पर जनता की आवाज उठा रही है और आने वाले चुनाव में पार्टी भीलवाड़ा के निगम चुनाव के साथ पालिका चुनाव व पंचायत चुनाव भी लड़ेगी इसके लिए जिला कार्यकारिणी व विधानसभा कार्यकारिणी लगातार चुनावी रणनीती पर काम कर रही है*
*प्रभारी परवेज़ शेख ने कहा कि इस बार मांडलगढ़ नगरपालिका में पार्टी आठ से अधिक वार्डो पर चुनाव लड़ने की रणनीती बना रही हैं*
*इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अल्फ़ाज़ पठान ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पार्टी के सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत करेंगे*।
* *इस दौरान अहमद मंसूरी, समीर सिलावट , चीनू शाह, सलमान सिलावट,, समीर (बंटी)बुगडिया, बबलू शाह, साबिर अंसारी, फारूक भुट्टो, अहमद सोरगर, अफजल अगवान, रशिद राठौर, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे*
* *सचिव असलम रंगरेज ने आए सभी *कार्यकर्ता ओर लीडर्स सभी का शुक्रिया अदा किया।*
