बिहार में क्यों हो रही जोरदार बारिश और कब तक जारी रहेगा कहर? जानिए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में बारिश कहर बरपा रहा है. कई जिलों में हालत बिगड़ गए हैं. फोरलेन सड़कें हो या फिर रेलवे ट्रैक पूरी तरह पानी से लबालब हो गई हैं. आज भी कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से बिगड़े मौसम की वजह बताई गई है.

मौसम विभाग की माने तो, पश्चिमी झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आस-पास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि उत्तर पूर्व बिहार की ओर 12 घंटे में बढ़ सकता है और निम्न दाब वाले इलाके में विकसित हो सकता है. जिसके कारण कई जिलों में बिजली चमकने, बादल गरजने और तेज गति से हवा चलने की संभावना बनी है.

इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर चक्रवात ‘शक्ति’ पश्चिम दिशा की तरफ करीब 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. आज तक यह पश्चिम मध्य अरब सागर तक पहुंच सकता है. इसके प्रभाव से भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

पिछले 24 घंटे में पटना, रोहतास, सारण, सीवान के अलावा अन्य जिलों में जोरदार बारिश हुई. स्थिति ऐसी उत्पन्न हुई कि स्कूलों को बंद करने तक की घोषणा कर दी गई. छपरा में तो सड़कों पर पानी और कॉलेज भी पूरी तरह पानी से लबालब हो गया था. इसके साथ ही रोहतास में भी जोरदार बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा. हालांकि, 6 अक्टूबर तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें