जिले की विधानसभाओं में एसडीपीआई का चुनावी दौरा जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*जिले की विधानसभाओं में एसडीपीआई का चुनावी दौरा जारी*
*”आसींद हूरडा, मांडलगढ़ , भीलवाड़ा विधानसभा से अब तक 40 वार्ड किए चिन्हित”*
4/10/2025 भीलवाड़ा
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया द्वारा नगर निगम चुनाव की तैयारीयों में तेजी लाते हुए अब तक भीलवाड़ा जिले की कई विधानसभाओं का दौरान किया जा चुका हे ।
चुनावी दौरे के ही तहत कल शुक्रवार को जिला अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, जिला महासचिव मोहम्मद सलीम एवं जिला कमेटी मेंबर राजू खान ने आसींद हूरडा विधानसभा का दौरा किया और गुलाबपुरा नगर पालिका में चुनाव लड़ने के लिए 13 से अधिक वार्ड चिन्हित किए ।
वही कल शुक्रवार को ही भीलवाड़ा जिला महासचिव आजाद जावेद, जिला कमेटी मेंबर मांडलगढ़ प्रभारी परवेज शेख ने मांडलगढ़ विधानसभा का दौरा किया एवं 8 से अधिक वार्डों पर चर्चा कर चुनाव लड़ने हेतु चिन्हित किया ।
वही शुक्रवार को ही शहर भीलवाड़ा में एसडीपीआई जिला उपाध्यक्ष शाहिद पठान, कोषाध्यक्ष अनवर हुसैन मंसूरी ,जिला कमेटी मेंबर उमर डबगर, भीलवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष जाकिर हुसैन मंसूरी ने वार्ड नंबर 46 हुसैन कॉलोनी में वार्ड कमेटी गठित की जिसमे शाहिद मेवाती अध्यक्ष ,सद्दाम मेवाती को उपाध्यक्ष रफीक अब्बासी सचिव ,वसीम मेवाती कोषाध्यक्ष चुना गया , वसीम पठान ,नदीम अब्बासी ,जाकिर अब्बासी ,आजम सिलावट ,रियाज अब्बासी, आफताब बिसायती एवं मोहम्मद अशफाक को वार्ड कमेटी मेंबर बनाया गया ।
भीलवाड़ा जिला महासचिव आजाद जावेद ने बताया कि जल्द ही बाकी विधानसभाओं का दौरा भी पूरा करके वहां पर भी समीकरणों के आधार पर चुनाव लड़ने के लिए उपयुक्त वार्डो का चयन किया जाएगा और चुनाव लड़ने के लिए आने वाले दावेदारों के नाम भी पर भी विचार विमर्श किया जाएगा ।
*मोहम्मद सलीम : महासचिव*
*सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया जिला कमेटी भीलवाड़ा*
Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें