कानुपर में पुलिस वाले का रौब का वीडियो इन दिनों चर्चा में है। किदवई नगर चौकी के अंदर चौकी इंचार्ज ने मूछ पर तांव दिया छात्र को थप्पड़ मारा और फिर लात मार दी। उसी समय वीडियो बना रहे युवक को भी धमकी दी। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया तो चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया था और अब उसे निलंबित भी कर दिया गया। हालांकि इंटरनेट मीडिया में चर्चा है कि ये कार्रवाई क्या काफी है? एफआइआर क्यों नहीं हो रही?
किदवई नगर में रविववार को ओवर स्पीड के आरोप में पकड़े गए छात्र के मारपीट न करने का नियम बताने पर मारपीट करने में लाइन हाजिर हुए चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी को सोमवार निलंबित कर दिया गया। इतना ही नहीं मामले की गंभीरता को देखते जांच नौबस्ता एसीपी चित्रांशु गौतम को सौंपी गई है। हालांकि मामले में दोषी दो और पुलिस कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसमें से एक पुलिसकर्मी भी छात्र को वीडियो में मारते दिख रहा था, जबकि चौकी पर खड़े एक अन्य दारोगा मूकदर्शक बने देखते रहे। उन्हाेंने साथ दारोगा और सिपाही को रोकने तक की जहमत नहीं उठाई।
