भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब खुले मंच पर आ चुका है. रविवार (5 अक्टूबर 2025) को ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फूट-फूटकर रोते हुए पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि जब वे लखनऊ स्थित पवन सिंह के घर पहुंचीं, तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की गई. अब इस पूरे मामले पर पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद पत्नी ज्योति की भी प्रतिक्रिया आई है.
सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट जारी करते हुए पवन सिंह ने लिखा- “मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है. क्या मैं आप सबकी जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा हूं?” उन्होंने आगे कहा कि समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस को बुलाया था, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. पवन सिंह ने आगे लिखा कि “पुलिस सुबह से वहीं मौजूद थी ताकि जो भी बात हो, उनकी मौजूदगी में हो. आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी न हो, इसी वजह से पुलिस वहां थी.”
पवन सिंह ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि ज्योति सिंह राजनीति में उतरना चाहती हैं और इसी को लेकर दबाव बना रही हैं. “कल सुबह जब आप मेरी सोसाइटी में आईं, तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर बुलाया और करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. लेकिन आपकी बस एक ही रट थी- ‘मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी’, जो मेरे वश की बात नहीं.”
पवन सिंह की इस सफाई के बाद ज्योति सिंह भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने लिखा है- आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी क्या सच है और क्या झूठ यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है.
ज्योति ने आगे कहा कि मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं. यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए. जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूँगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं.
उन्होंने पवन सिंह के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जहां तक आपने ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है. मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे.
