बन्दा दासोत पंचायत में फूल तोड़ने के विवाद में मां-बेटी के साथ मारपीट
समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के बन्दा दासोत पंचायत के रवि टोल की रहने वाली जख्मी महिला के रिश्तेदार मंगलवार को बगीचा से फूल तोड़ने के विवाद को लेकर मां बेटी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
