विक्रम सिंह रिपोर्टर
उत्तरकाशी ( उत्तराखण्ड ) – 09,अक्टूबर 2025
धराली का जायजा लेकर राज्यपाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. प्रभावित परिवारों के लोगों से मिलकर हर संभव सहायता दिए जाने का दिलाया भरोसा. इस दौरान राज्यपाल ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और राहत एवं सुरक्षा कार्यों की जानकारी ली। राज्यपाल ने हर्षिलमुखवा का दौरा कर हर्षिल में बनी झील का निरीक्षण कर जल निकासी के लिए पर्याप्त संख्या में मशीनें लगाने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने 5 अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर कहा कि सरकार और जिला प्रशासन संकट की इस घड़ी में सभी पीड़ित परिवारों के साथ है । लापता चल रहे लोगों के परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं है। युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जल्द हालत सामान्य हो और मां गंगा अपना आशीर्वाद क्षेत्र पर बनाए रखें। राज्यपाल ने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की विकट और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने के बावजूद प्रशासन द्वारा प्रभावितों का सफल रेस्क्यू किया और हालातों को सामान्य करने तथा जन जीवन बहाल करने में प्रशासन दिन रात जुटा हुआ है। राज्यपाल ने सभी प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही सहायता और सभी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय लोगो द्वारा धराली में आई प्राकृतिक आपदा के बारे में अवगत कराया तथा क्षेत्र की पुनस्र्थापना की मांग राज्यपाल के समक्ष रखी। इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
