बीएसएफ फोर्स के सहयोग से सिंघिया पुलिस ने शराब के साथ 2कारोबारी को गिरफ्तार किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में BSF कम्पनी के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बसुआ गांव के भैरवयादव के आवासीय घर से Royal Stag 375 एमएल का 07 बोतल, राजघाट के सुरेश मुखिया के घर से दस (10) ली देशी चुलाई एवं ग्राम नवटोलिया स्थित मनोज यादव के आवासीय घर से दस (10) लीटर देशी चुलाई शराब यानि कुल – बिदेशी शराब – 2.625 ली० एवं देशी-20 लीटर शराब बरामद किया गया है। भैरव यादव एवं सुरेश मुखिया की गिरफ्तारी हुई है जबकि मनोज यादव फरार इस मामले की पुष्टि थाना अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने किया है









