सिंघिया में वाहन जांच के दौरान मजिस्ट्रेट ने किया बड़ा खुलासा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया–बहेड़ी मुख्य सड़क मार्ग (एसएच-88) पर फुलहरा स्थित चेक पोस्ट पर आज भी अन्य दिनों की भांति बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के सहयोग से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) राज कुमार यादव ने बताया कि सुबह से लेकर देर शाम तक वाहनों की सघन जांच की गई, लेकिन किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक या संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह जांच आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से की जा रही है। जांच के दौरान आने-जाने वाले सभी वाहनों की पूरी तरह से तलाशी ली गई।









