दीदी दिव्यांशी,वृंदावन के महान कथा वाचिका का कथा अगरौल में शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम में माता काली के दरबार में वृंदावन के महान सुप्रसिद्द कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी का राम कथा आज प्रथम दिन शुरू हो गया जिसमें उन्होंने भगवान पुरूषोतम श्री राम के बारे में वृहद रूप से कथा वाचन कर लोगो को अधर्म से हटकर धर्म के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित व जागरूक करने का काम की है खास कर आज प्रथम दिन रहने के कारण थोड़ा कम श्रद्धालु लोग पहुंचे थे।मौके पर पूजा समिति के सचिव सह पुलिस मित्र शशिभूषण झा रंजीत कुमार सिंह रंजीत सिंह सेवानिवृत शिक्षक अमोद सिंह ,शशिभूषण यादव के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे

 

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें