अगरौल में दीदी दिव्यांशी की श्रीराम कथा का दूसरा दिन सम्पन्न
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के सालेपुर पंचायत अंतर्गत अगरौल ग्राम स्थित काली पूजा स्थल पर वृंदावन की प्रसिद्ध कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी द्वारा रविवार को श्रीराम कथा का दूसरा दिन संपन्न हुआ।
कथा के दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों और मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप का मार्मिक वर्णन किया। प्रवचन सुनने आए श्रद्धालु भक्तिमय रस में डूब गए और भावविभोर होकर श्रीराम के जयकारे लगाने लगे।
कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे। मौके पर पूजा समिति के सचिव सह पुलिस मित्र शशिभूषण झा, रंजीत सिंह, दिनेश सिंह, शिक्षक महेश सिंह, शिक्षक प्रमोद सिंह, गोपाल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बताया गया कि सोमवार को कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे।









