समस्तीपुर के एडीएम ब्रजेश कुमार ने मतदाताओं से की मतदान करने की अपील
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के अपर समाहर्ता (ADM) ब्रजेश कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिले के मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है, इसलिए सभी मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
एडीएम ब्रजेश कुमार ने अपील की कि 6 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, ताकि समस्तीपुर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े और जिला राज्य में एक उदाहरण प्रस्तुत कर सके। उन्होंने कहा, “आपका वोट आपका अधिकार है, इसे अवश्य निभाएं और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।”









