एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से दहला दानापुर, सोते समय गिरी छत, इंदिरा आवास योजना से बना था घर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पटना के दानापुर में रविवार की रात दर्दनाक घटना घटी. घर की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की एकसाथ मौत हो गई. यह घटना दियारा के अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत में घटी. परिवार के पांच लोग रात में खाना खाने के बाद सो रहे थे. लेकिन अचानक छत ढहने के कारण पांचों लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मो. बबलू, उनकी पत्नी रोशन खातून, उनके बच्चों रुसार, चांद और चांदनी की मौत हो गई है .

बताया जाता है कि मो. बबलू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रविवार की रात एक साथ सोए हुए थे. लेकिन अचानक उनके मकान की छत ढहने से दब कर उनकी मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. मृतक मो. बबलू मजदूरी करता था. एक परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

घटना को लेकर मुखिया वकील राय की माने तो, रात में जोरदार आवाज आई. जिसके बाद आस-पास के लोग बबलू के घर की तरफ दौड़ पड़े. लोगों ने देखा कि घर की छत गिर चुकी है. इसे बाद जल्दबाजी में मलबे को हटाया गया और पांचों मृतकों को निकाला गया. बताया जा रहा है कि मो. बबलू का मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बना था.

बताया यह भी जा रहा कि मो. बबलू अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. घर की दीवारों में दरारें पड़ गई थी. दीवारें जर्जर हो गई थी. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मो. बबलू अपने घर की मरम्मत नहीं कर पा रहा था. अंत में घर की छत गिरने से पांचों सदस्यों की मौत हो गई. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस पूरी घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है. साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें