सिंघिया से बड़ी खबर — शिव मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरों ने उड़ाए रुपये
समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के बी. डीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम सोनसा में चोरों ने बीती रात शिव मंदिर की दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे सभी रुपये चोरी कर लिए। जानकारी के अनुसार, चोरों ने मंदिर परिसर में रखे बक्से का सिकरी तोड़कर रुपये निकाल लिए और बक्से को लगभग 400 फीट दूर फेंक दिया।
सुबह-सुबह जब ग्रामीण पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने दान पेटी को टूटा हुआ देखा। मौके पर रुपये बिखरे नहीं मिले, जिससे स्पष्ट हुआ कि चोर पूरे पैसे लेकर फरार हो गए हैं। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सिंघिया थाना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।








