जहांगीरपुर के “मैनेजर” नहीं रहे – करेह नदी घाट के नाविक शिव नंदन पासवान का निधन, शोक की लहर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के जहांगीरपुर ग्राम निवासी शिव नंदन पासवान उर्फ़ बतहु पासवान, पूर्व वार्ड सदस्य का आज सुबह निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
शिव नंदन पासवान को स्थानीय लोग “मैनेजर” के नाम से जानते थे। जब कोल्हुआघाट स्थित करेह नदी पर पुल नहीं बना था, उस समय वे वर्षों तक अपनी नाव से हजारों लोगों को नदी पार करवाते थे। चाहे बरसात का मौसम हो या शादी-ब्याह का मुहूर्त — वे हमेशा घाट पर मौजूद रहते और लोगों को सुरक्षित पार कराने में मदद करते थे।
ग्रामीणों के अनुसार, जब भी किसी की शादी होती, और दूल्हे की बारात को नदी पार करनी होती, तो “मैनेजर जी” सबसे आगे रहते। उनकी ईमानदारी और सेवा भावना के कारण ही घाट का ठेका लेने वाले संवेदक ने उन्हें सम्मानपूर्वक “मैनेजर” कहकर पुकारना शुरू किया, जो बाद में उनका पहचान बन गया।
वे वर्ष 2011 में पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य भी निर्वाचित हुए थे। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
स्थानीय लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा –
> “जिन्होंने जिंदगी भर लोगों को नदी के इस पार से उस पार पहुँचाया,
आज वे खुद ज़िंदगी के पार चले गए।”
📍रिपोर्ट – पी न्यूज, सिंघिया (समस्तीपुर)








