सिंघिया में किसानों को सरकारी दर पर नहीं मिल रहा खाद-बीज, बढ़ी परेशानी
कृष्ण कुमार संजय का रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में किसानों के बीच इस समय भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। किसानों का आरोप है कि उन्हें सरकारी दर पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, जिसके कारण उनकी खेती की तैयारी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
किसानों का कहना है कि बाजार में मनमानी दर पर खाद और बीज बेचा जा रहा है, जिससे उनकी लागत बढ़ती जा रही है और खेती करना मुश्किल हो गया है।
इस मामले में सिंघिया नगर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शशि सिंह और तृपित सिंह ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि –
> “सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चलाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है। तत्काल जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”
स्थानीय किसानों ने भी प्रशासन से मांग की है कि खाद व बीज वितरण की जांच कर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, ताकि वास्तविक किसानों को सरकारी सुविधा का लाभ मिल सके।







