कुशेश्वर स्थान में 3 बच्चों की माँ की संदिग्ध परिस्थिति में मौ ” त, जमीनी विवाद में हत्या का आरोप
परिवार ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
दरभंगा। कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के कछुआ ग्राम में जमीनी विवाद के क्रम में तीन बच्चों की माँ की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान कछुआ गांव निवासी रामबाबू राय की पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई है। बबिता देवी मूल रूप से समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बंगरहट्टा गांव की रहने वाली थीं, उनके पिता का नाम लक्ष्मी राय है।
मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि बबिता के पति दिल्ली में रहते हैं और गांव के गोतिया लोग जमीनी विवाद को लेकर लगातार धमकी देते थे। परिवार का आरोप है कि इसी विवाद के चलते बबिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर हत्या की है, जिसके बाद पूरा ससुराल परिवार गांव छोड़कर फरार हो गया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका के पुत्र ने फोन पर अपनी नानी को सूचना दी। मायके वाले तत्काल कछुआ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि बबिता देवी को गमछा से गर्दन में फंदा लगाकर पंखे से लटकाया गया था, जबकि पैर नीचे कोंच (चारपाई) में अटका हुआ था। परिजनों ने दावा किया कि स्थिति बिल्कुल भी आत्महत्या जैसी नहीं थी, बल्कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
घटना की सूचना पर सिंघिया प्रखंड उपप्रमुख रिंकू सिंह और बंगरहट्टा के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने भी प्राथमिक जांच के आधार पर इसे संदिग्ध मौत बताते हुए कहा कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों जनप्रतिनिधियों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
इधर मृतका की माँ का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने दोषियों को फांसी की सज़ा देने की मांग की है।
सूचना मिलते ही कुशेश्वर स्थान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








