दरभंगा में दहेज में चार चक्का गाड़ी नहीं देने पर ससुराल वाले ने विवाहिता लड़की को दिया मा “र
बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो पंचायत स्थित बौआंरी ग्राम में एक विवाहिता को महज 4चक्का गाड़ी नहीं दिए जाने पर ससुराल पक्ष पति समेत कई लोगों ने जान से मार दिया यह आरोप लगा रहे मृतक महिला के भाई चाचा मां और मायके वाले लोग। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के बौआंरी ग्राम के नवीन कुमार साहू के पत्नी आरती देवी और इसका मायके समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल ग्राम है इसके पिता का नाम राम जतन साहू है ,लड़की को एक पुत्र और एक पुत्री है 3वर्ष पहले हिन्दू रीति रिवाज से शादी किया गया था जिसमें परिजन बता रहे की तिलक में अच्छा खासा रुपया सोना चांदी समेत कई समान दिया था फिर भी लड़का पक्ष की ओर से बराबर 4चक्का का मांग किया जा रहा था और मारपीट किया करता था मानवता को इतना शर्मशार कर दिया कि लड़की शरीर से जेवरात भी खोल लिया था छत पर अंग्रेजी शराब के बोतल का रैपर और ग्लास
मिला है ।लड़की के परिजन का आरोप है कि पति और उसके परिजन ने शराब पीकर लड़की की हत्या किया है वहीं मौके बिरौल के थाना अध्यक्ष पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है परिजन ने एफएसएल टीम का मांग किया








