सिंघिया बजार में बराबर जाम लगने से लोगो ने बुलडोजर चलाने की मांग किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिंघिया बजार में बराबर जाम लगने से लोगो ने बुलडोजर चलाने की मांग किया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिंघिया बथान चौक के समीप बराबर जाम लगने से आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा जबकि सिंघिया से पूरब कुशेश्वर स्थान,सहरसा मधेपुरा सुपौल और पश्चिम रोसड़ा उतर लहेरिया सराय जाने वाले मुख्य मार्ग का हब प्वाइंट सिंघिया बजार है ।बताते चले कि सड़क के दोनों बगल से अतिक्रमण किए जाने के कारण बराबर जाम ही जाम लगा रहता उस स्थित में बीमार पड़े मरजेंसी मरीज को एम्बुलेंस से ले जाने पर भी उक्त जाम का कोप भाजन बनना पड़ता है फिर भी स्थानीय पदाधिकारी अतिक्रमण मुक्त करवाने में विफल हो रहे है जबकि बिहार में एनडीए के सरकार बनते ही सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनने पर बिहार के कई जिले प्रखंड और बाजार में बुलडोजर से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करने का काम किया गया है फिर सिंघिया में क्यों नहीं ?सिंघिया के लोग भी जाम के परेशानी से तंग आकर बजार को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग किया है

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें