बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया मसान खून मुख्य सड़क मार्ग में महरा आरामिल के पास बाइक की ठोकर लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे परिजनों ने इलाज करवाने हेतु सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया जहां उपस्थित डॉक्टर राकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया है उक्त घायल व्यक्ति की पहचान महरा ग्राम के रमेश कुमार पूर्वे के रूप में किया गा है घटना के बारे में उनके परिजन ने बताया कि रमेश साइकिल से जा रहा था कि बाइक वाले ने ठोकर मार दिया जिससे वे घायल हो गया ।









