बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग एसएच 88 पर पड़ोरिया ग्राम स्थित लचका पुल पर बाइक एक्सिडेंट होने से बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया है उक्त मृतक का पहचान थाना क्षेत्र के मालीपुर ग्राम के राम सेवक पासवान के पुत्र रोहित पासवान के रूप में किया गया है बताया गया कि दूधपूरा से रोहित अपने घर जा रहा था कि एक्सिडेंट हो गया।








