नरहन के सरपंच पति के आह्वान पर एसएफआई – डीवाईएफआई ने किया थाना घेराव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नरहन के सरपंच पति के आह्वान पर एसएफआई – डीवाईएफआई ने किया थाना घेराव

इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मियों के बीच हुई नोंकझोंक

वार्तालाप थानाध्यक्ष और प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता में थानाध्यक्ष ने 15 दोनों का मांगा समय अन्यथा होगा कुर्की जब्ती

विभूतिपुर(समस्तीपुर):आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को नरहन के सरपंच पुत्र सोनू कुमार के सीने में गोली कांड के खिलाफ सरपंच पति राजीव रंजन सिंहा व रेखा सिंहा के आह्वान पर भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई व भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई के बैनर तले विभूतिपुर थाना पर धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व प्रदर्शनकारी इंकलाब जिंदाबाद,पुलिस गुंडा साथ गांठ मुर्दाबाद,पुलिस अधीक्षक हाय हाय,बिहार सरकार मुर्दाबाद,क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराध पर रोक लगाओ आदि नारे लगाते हुए थाना परिसर पहुंचे।जहां एसएफआई पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता में एक सभा हुई।सभा को डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष महेश कुमार,अंचल मंत्री संजय कुमार,नरहन के पंचायत समिति चांदनी देवी,नटवर कुमार,अंकित कुमार,रितेश कुमार,पंचानंद कुमार,जनप्रतिनिधि विजय कुमार,प्रदीप कुमार,विकास रजक,ललन कुमार आदि ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने नरहन के सरपंच पुत्र को सीने में गोली चलाने वाले थाना कांड संख्या 465/25 को जेल के अंदर बंद करने,डबल मर्डर कांड संख्या 203/25 के अभियुक्त को गिरफ्तार करने,थाना कांड संख्या 237/25 एवं 184/25 के अभियुक्त को गिरफ्तार करने, ज्वेलरी लूट कांड के अपराधी को गिरफ्तार करने,मंदा थाना कांड संख्या 358/25 के निर्दोष लोगों को रिहा करने आदि की मांग कर रहे थे।
उसके बाद एसएफआई नेता केशव झा,डीवाईएफआई अंचल अध्यक्ष बबलू कुमार,जनप्रतिनिधि चांदनी देवी, नरहन के सरपंच रेखा सिंहा,रितेश कुमार,अंकित कुमार प्रतिनिधिमंडल के रूप में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा से वार्तालाप किए।थानाध्यक्ष ने कहा कि 15 दिनों के अंदर नरहन गोली कांड के आरोपी को गिरफ्तार करेंगे अन्यथा 30 दिनों के अंदर कुर्की जब्ती करने का आश्वासन दिया।वहीं अन्य मामलों में भी उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।उसके बाद प्रदर्शनकारी धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया।
वहीं प्रतिनिधिमंडल ने एक स्वर में कहा कि यदि थानाध्यक्ष द्वारा दिया गया आश्वासन ससमय पूरा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में पुलिस अधीक्षक का घेराव करेंगे।जिसका सारा जवाबदेही जिला के पुलिस अधीक्षक की होगी।
मौके पर सुमित कुमार,राकेश कुमार,चंदन पासवान,श्याम बाबू,चेतन कुमार,राकेश कुमार,अंकित कुमार,तरुण कुमार,देवनारायण पासवान,पांडव कुमार, सहित सैंकड़ों छात्र-युवा- महिलाएं आदि उपस्थित थे।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें