विभूतिपुर प्रखंड में जन प्रतिनिधियों का आरोप, जल्द होगा धरना प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में प्रशासनिक कार्यशैली को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भुसवर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार ने आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और बीपीआरओ पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रदीप कुमार ने कहा कि
प्रखंड स्तर पर कई कार्यों में अनियमितता हो रही है,
जन समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो रहा,
और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो वे अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना–प्रदर्शन करेंगे।
इधर, मामले में प्रखंड प्रमुख, बीडीओ और बीपीआरओ से संपर्क नहीं हो सका, जिसके कारण उनका पक्ष उपलब्ध नहीं हो पाया। अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रदीप कुमार के आरोप वास्तविक अनियमितताओं पर आधारित हैं या फिर राजनीति से प्रेरित, इसका खुलासा आगे की कार्यवाही से होगा।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें