बिहार के समस्तीपुर जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह धरना विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
धरना-प्रदर्शन में किसानों ने आरोप लगाया कि सरकारी व्यवस्था के तहत धान क्रय में भारी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के कारण किसानों को मजबूरी में अपना धान 1300 से 1400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से निजी व्यापारियों को बेचना पड़ रहा है, जबकि सरकार द्वारा 2370 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तथा 500 रुपये बोनस देने की मांग की गई है।
किसानों ने यह भी कहा कि खाद की भारी कालाबजारी हो रही है, जिससे खेती की लागत लगातार बढ़ रही है और किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। धरना के दौरान इन सभी समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इस मौके पर विधायक अजय कुमार ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र किसानों के हित में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो सभी किसान अपने-अपने धान को जिला समाहरणालय के गेट पर जमा करने को मजबूर होंगे।
धरना-प्रदर्शन दो दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें किसान अपनी मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास करेंगे।








