BiharPolice की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार के साथ 04 अपराधकर्मी गिरफ्तार
पटना जिले के सचिवालय थाना क्षेत्र अंतर्गत आर ब्लॉक टीओपी के पास वाहन जाँच के दौरान बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
वाहन चेकिंग के क्रम में एक ई-रिक्शा को रोककर तलाशी ली गई, तभी उस पर सवार 04 युवक पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को मौके पर ही पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से
01 देशी कट्टा,
04 मोबाइल फोन,
01 ई-रिक्शा
बरामद किया गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है कि हथियार कहां से लाया गया और किस आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना थी।
बाइट – डॉ. अनु कुमारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सचिवालय-01), पटना
“रात्रि वाहन जांच के दौरान संदिग्ध ई-रिक्शा को रोका गया। पुलिस को देखकर चारों व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी में एक देशी कट्टा, मोबाइल फोन और ई-रिक्शा बरामद हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”








