बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत अगरौल ग्राम में देवघर से आए पांडा पिंटू बाबा ने सनातनी समाज को जीवन जीने से जुड़े महत्वपूर्ण उपदेश दिए। वे पुलिस मित्र शशिभूषण झा के आवास पर विगत एक सप्ताह से प्रवास कर रहे हैं।
पिंटू बाबा ने अपने उपदेश में कहा कि बाबा भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने सनातनी समाज से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर रहने की अपील की। बाबा ने कहा कि आज के समय में जब भी किसी समुदाय पर हमला होता है, तो वह प्रायः सनातनी समाज पर ही होता है, इसलिए एकता अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने सिंघिया आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें बहुत मान-सम्मान और स्नेह दिया, जिससे वे अभिभूत हैं।
इस अवसर पर संजय साहू, गुड्डू साहू, नीतीश साहू, भूपन पासवान, ग्रामीण चौकीदार राज कुमार सिंह, अभिषेक साहू, मनोज साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित थे








