लगमा में पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता, जेई की अनुपस्थिति से उठे सवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम के लवकी पोखर पर निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस निर्माण कार्य के दौरान जूनियर इंजीनियर (जेई) की नियमित उपस्थिति नहीं रहने से गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान पिलर में पानी (क्योरिंग) नहीं दिया जा रहा है, जिससे भवन की मजबूती पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा कार्यस्थल पर अन्य कई तकनीकी व प्रबंधन संबंधी समस्याएं भी देखी जा रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य जेई की निगरानी में होता तो इस तरह की गड़बड़ियां सामने नहीं आतीं। जेई की अनुपस्थिति में कार्य की गुणवत्ता को लेकर संदेह बना हुआ है।
इस संबंध में जब योजना एवं विकास विभाग के एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्य स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कराया जाएगा

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें