शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठग लिए 8 करोड़ रुपए, साइबर फ्रॉड के पटना-गाजियाबाद लिंक का खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिला के पुलिस जिला बगहा शहर के एक कपड़ा व्यवसायी से शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट के नाम पर करीब 8 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पटना जबकि दूसरा गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

मामले की जानकारी देते हुए बगहा साइबर थाना प्रभारी निर्मला ने बताया कि शहर के कपड़ा व्यवसायी मनोज ड्रोलिया ने 21 नवंबर को साइबर थाने में आवेदन देकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर साइबर फ्रॉड का FIR दर्ज किया गया.

पीड़ित व्यवसायी मनोज ड्रोलिया ने बताया कि पटना जिले के खाजेकला थाना के नवाब बहादुर रोड के रहने वाले सईद समरू के बेटे वसीम अकरम ने एक कंपनी बनाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का झांसा दिया. उस कंपनी का नाम WS इनोवेटेक्स प्राइवेट लिमिटेड था. आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से उनसे लगभग 8 करोड़ रुपये का निवेश करवा लिया था.

जब व्यवसायी ने निवेश की गई राशि को निकालने की बात कही तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी. संदेह होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए वसीम अकरम को 3 दिसंबर को गिरफ्तार कर जुडिसियल कस्टडी में भेज दिया गया.

इसके बाद जांच के दौरान सामने आए दूसरे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के खोड़ा थाने के न्यू गंगा बिहार, सेक्टर-05 के रहने वाले पन्नलाल के बेटे शिवम चौहान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बगहा लाकर पूछताछ के बाद जुडिसियल कस्टडी में भेज दिया गया.

SP ने बताया कि पुलिस फिलहाल अन्य खाताधारकों, हैंडलरों और पूरे साइबर नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है. साइबर थाना की टीम बैंकिंग लेनदेन, डिजिटल एविडेंस और तकनीकी डेटा की गहन जांच कर रही है ताकि इस ठगी से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि शेयर बाजार या किसी भी प्रकार के इनवेस्टमेंट से पहले कंपनी की वैधता की जांच जरूर करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाने को दें.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें