सावधान! हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज आने पर हो जाएं अलर्ट, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से गायब हो जायेंगे पैसे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को देखते हुए पटना पुलिस ने लोगों को न्यू ईयर से पहले ही सतर्क कर दिया है. नये साल पर अगर हैप्पी न्यू ईयर वाला मैसेज आपको आता है तो आपको खासकर सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी. दरअसल, साइबर अपराधियों की तरफ से कई तरह के उपाय लगाये जाते हैं, जिसके बाद लोगों के खाते से पैसे गायब हो जाते हैं. ऐसे में पहले ही अलर्ट किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, साइबर पुलिस को यह आशंका है कि नये साल पर कई तरह के डिजाइन बना हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज भेजकर साइबर ठगी कर सकते हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साइबर पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया के जरिये लोगों से बचने की अपील की जा रही है. दरअसल, पिछले साल ऐसे मामले सामने आए थे कि हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज आने के बाद लिंक पर क्लिक करते ही खाते से पैसे गायब हो गये थे.

पटना पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि अगर उनके फोन पर हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज आता है. इसके साथ ही किसी लिंग पर क्लिक करने या फिर डाउनलोड करने के लिये कहा जाता है तो वे ऐसा बिल्कुल भी नहीं करें. इतना ही नहीं, बच्चों को भी जागरूक करने की अपील की जा रही है कि जिन लोगों को वे नहीं जानते हैं, उनसे बात करने से बचें. किसी भी अनजान नंबर से फोन आने पर बातचीत नहीं करें.

इसके साथ ही यह भी अपील की गई है कि सरकारी योजनाओं के नाम पर भी फर्जीवाड़े किये जा रहे हैं. लोगों को योजनाओं को लेकर झांसा दिया जाता है और उनसे पैसे ऐंठे जाते हैं. लोगों को जागरूक करने के लिये पटना साइबर थाने की तरफ से सोमवार से ही सोशल मीडिया के जरिये जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही साइबर क्राइम से बचने के लिये लोगों को सिम लॉक रखने का सुझाव भी दिया जा रहा है. ताकि अपराधी उनके खाते तक किसी भी हाल में नहीं पहुंचे.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें