भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीसीसी सड़क, सिंघिया प्रखंड में खुली पोल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत के सोनसा गांव में लगभग 6–7 महीने पूर्व कराए गए पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर घोटाले का मामला सामने आया है। सड़क की जर्जर स्थिति भ्रष्टाचार की गवाही दे रही है, जिसका जीता-जागता उदाहरण पी न्यूज पर दिखाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पीसीसी सड़क का निर्माण सीधे मिट्टी पर प्लास्टिक बिछाकर कर दिया गया है, जो साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। निर्माण में न तो मानक के अनुसार बेस तैयार किया गया और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह कार्य मुखिया और पंचायत सेवक के द्वारा कराया गया।
आश्चर्यजनक बात यह है कि कार्य स्थल पर योजना से संबंधित सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया, जो सरकारी नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। बताया गया कि दो वर्ष पूर्व इसी मार्ग पर मनरेगा योजना के तहत मिट्टीकरण एवं ईंटकरण कराया गया था। इस बार षष्ठम वित्त आयोग योजना से मिट्टीकरण, ईंटकरण और पीसीसी सड़क का निर्माण होना था, लेकिन खड़ंजा को गायब कर केवल नाम मात्र की पीसीसी ढलाई कर दी गई।
यह पीसीसी सड़क वार्ड संख्या 12 में गोविंद चौपाल के घर से मो. जहांगीर के खेत तक बनाई गई है, जिसकी हालत कुछ ही महीनों में खराब होने लगी है। ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई और गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण की मांग की है।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें