बिहार में ठंड को लेकर हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो, अगले सात दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही अभी तापमान और भी गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घंटों में 4 डिग्री सेल्सियस तक पारा और भी गिर सकता है. इसके साथ ही अगले सात दिनों तक लगभग सभी जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहेगी.
पटना मौसम विभाग के अनुसार, सर्द पछुआ हवा चलने की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं. आज 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई थी. लेकिन रविवार के बाद 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. तापमान गिरने और सर्द पछुआ हवा चलने की वजह से ही शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. राज्य में बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सुबह और देर रात के समय कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. शुक्रवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस के साथ समस्तीपुर सबसे ठंडा जिला है. कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है. दिन चढ़ने के साथ मौसम कुछ हद तक साफ रह सकता है. इस दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
पिछले 24 घंटे में बिहार में मौसम की बात करें तो, 21 जिलों में न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. आज पटना सहित 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था. इन इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने और सुबह के समय ठंड और धुंध का ज्यादा असर महसूस किये जाने की संभावना जताई गई थी. जिसके बाद आज सुबह से कुछ ऐसी ही स्थिति देखने के लिये मिल रही है.
पटना में मौसम की बात करें तो, सुबह-सुबह पूरी राजधानी कोहरे की चादर में लिपटी रही. दिन चढ़ने पर भी कुछ खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. इसके साथ ही हवा चलने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा ठंड महसूस हो रही है. धूप नहीं निकलने की वजह से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.








