डिवाइडर से टकराया LPG गैस का टैंकर, 2 किलोमीटर का एरिया सील ट्रैफिक ठप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फरपुर-मोतिहारी NH-28 पर मोतीपुर के पास नरियार में शनिवार को LGP गैस का टैंकर डिवाइडर पर चढ़ गया. इसके बाद गाड़ी पलट गई. गैस लीक होने की संभावना को देखते हुए आनन-फानन में दो किलोमीटर के एरिया में ट्रैफिक बंद करना पड़ा.

पुलिस की तैनाती कर पूरे एरिया को सील कर दिया गया. इस दौरान वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया.  गैस टैंकर को वापस क्रेन की मदद से उठाया गया है. छोटे वाहन का परिचालन स्थानीय लोगों की मदद से गांव की सड़कों से कराया गया. इस वजह से किसी प्रकार का कोई भीषण जाम की समस्या नहीं हुई.

बताया जाता है कि टैंकर मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की ओर जा रही थी. कोहरे में दिखाई नहीं देने के के कारण LPG का ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और उसके बाद पलट गया. स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से हटा दिया गया है और ट्रैफिक दोबारा से शुरू हो गया है.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें