बिहार पुलिस ने 4 लोगों का जान बचाया
बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकसपुर मोहल्ले के रहने वाले चंद्रशेखर साहु के घर में हीटर का फिलामेंट टूटने से पूरे घर में जहरीली गैस फैल गई। घर के अंदर मौजूद चंद्रशेखर साहु, उनकी पत्नी रीता देवी, पुत्र रितेश कुमार और पुत्रवधू प्रीति कुमारी बेहोश हो गया। वही डायल-112 पर सूचना मिली कि घर के अंदर चार लोग कुछ असामान्य स्थिति में हैं और आवाज देने पर भी रुम से कोई आवाज नहीं निकला तो डायल-112 की पुलिस टीम महज पांच मिनट में मौके पर पहुंच गई। और मामले को गंभीरता से लेते हुए सीढ़ी लगाकर खिड़की का शीशा तोड़ा और घर में प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी चौंक गई। देखा कि चारों लोग बेहोश होकर जमीन पर पड़े है और हीटर चालू हालत में था। वही घुटन भरा माहौल देखकर पुलिस ने बिना समय गंवाए सभी को घर से बाहर निकाला और अपने वाहन से सभी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया।मौके पर थाना अध्यक्ष भी पहुंच गया था बताते चले कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू किया और महज 30 मिनट के भीतर चारों की जान बच गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोग भी पुलिस की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।
वही मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि डायल-112 की टीम और कासिम बाजार थाना पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से चार जिंदगियां बच सकीं। एसपी ने कहा कि इस सराहनीय कार्य के लिए सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।







