मौसम विभाग का अलर्ट! अभी ठंड से नहीं मिलने वाली है राहत, जानें अगले 7 दिन तक कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में दिन की शुरुआत घने कोहरे और तेज ठिठुरन के साथ हुई. सुबह के समय हालात ऐसे रहे कि कई इलाकों में विजीबिलिटी बेहद कम हो गई और सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. दफ्तर जाने वाले लोग, स्कूली बच्चे और सुबह की सैर पर निकलने वाले लोग ठंड से बेहाल नजर आए.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले सात दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं. इस दौरान बिहार के कई हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. खासकर उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है.

पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों में मामूली बढ़ोतरी के बाद किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह और देर रात अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सतर्क रहने और ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने की अपील की गई है.

पटना में सुबह के समय ठंडी पछुआ हवाओं के कारण सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया गया. कोहरा छंटने के बाद करीब तीन से चार घंटे तक निकली धूप ने लोगों को बड़ी राहत दी. धूप निकलते ही छतों, पार्कों और खुले स्थानों पर लोग धूप सेंकते दिखाई दिए. कई लोगों ने इसी दौरान अपने रोजमर्रा के जरूरी काम निपटाए. शनिवार का दिन इस लिहाज से थोड़ा बेहतर रहा कि लोगों को कुछ समय के लिए ठंड से राहत मिली.

 

लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. जैसे ही शाम ढली, ठंडी हवाओं के साथ एक बार फिर तापमान गिरने लगा और पूरा मौसम फिर से ठंड के आगोश में चला गया. देर शाम और रात के समय ठंड का असर और तेज हो गया, जिससे लोग जल्दी घरों में दुबकने को मजबूर हो गए.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम शुष्क बना रहा. पूर्णिया, छपरा, दरभंगा, अररिया, मधेपुरा, वैशाली, सहरसा, अरवल और मुंगेर के कुछ इलाकों में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया. वहीं पटना और भागलपुर के कुछ हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बनी रही. कई जिलों में सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा.

 

तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो बिहार का अधिकतम तापमान 11.2 से 19.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे अधिक तापमान जीरादेई में 19.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि वाल्मीकि नगर में अधिकतम तापमान सिर्फ 11.2 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान की बात करें तो गयाजी में पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. कोहरे के कारण कई जगहों पर विजीबिलिटी घटकर मात्र 40 मीटर तक पहुंच गई.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें