बिहार के इन 13 जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, 20-21 जनवरी के बाद फिर गिरेगा पारा, मौसम विभाग की जानिए चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के 13 जिलों में आज मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा शामिल है. सुबह के वक्त ज्यादा घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी कम रह सकती है, इसकी वजह से लोगों से सावधानी बरतते हुए ही गाड़ी चलाने की अपील की गई है.

मौसम विभाग की तरफ से यह भी संभावना जताई गई है कि बिहार में 20-21 जनवरी के बाद फिर मौसम में बदलाव हो सकता है. एक बार फिर ठंड से कनकनी बढ़ सकती है. यानी कि ठंड से अभी पूरी तरह लोगों को छुटकारा नहीं मिल पाया है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है. साथ ही दो पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से इसका असर 19 और 21 जनवरी की रात से देखने के लिए मिल सकेगा. इसके साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव अभी जारी रहने की संभावना जताई गई है.

बिहार में पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो, सबसे ठंडा राजगीर (नालंदा) रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, सबौर (भागलपुर) में 5.5 डिग्री, जीरोदेई (सीवान) में 7.1 डिग्री, डेहरी (रोहतास) में 7.6 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा में 6.2 डिग्री सेल्सियस समेत 21 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

पटना में मौसम की बात करें तो लगातार तापमान इन दिनों सामान्य बना हुआ है. दोपहर के वक्त अच्छी धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से ज्यादा परेशानी नहीं हो रही लेकिन कनकनी बनी हुई है. मौसम विभाग की माने तो, जिले में घने कोहरे और ठंड का असर बना रहेगा. सुबह और शाम के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी, जिससे कनकनी बढ़ने की संभावना जताई गई है.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें