वेव्स ओटीटी पर रिलीज हुई कुलदीप कुमार की फ़िल्म “सांस टूटे पर साथ न छूटे “

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वेव्स ओटीटी पर रिलीज हुई कुलदीप कुमार की फ़िल्म “सांस टूटे पर साथ न छूटे ”

रील फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी पारंपरिक रिस्तो पर केंद्रित फ़िल्म “सांस टूटे पर साथ न छूटे “डीडी वन(प्रसार भारती) की नई ओटीटी प्लेटफार्म वेवस पर रिलीज हो चूका है.रिलीज होते ही इस फ़िल्म को दर्शकों के द्वारा खूब सराहना मिल रही है. देखने वाले हज़ारो दर्शकों का यह मानना है की इस तरह के फिल्मे भोजीबुड मे कम बनती जो पूरी तरीके से साथ सुथरी स्वस्थ मनोरंजक से भरपूर है, देखकर “मज़ा आगया “.
बरहाल इस फ़िल्म के निर्माता ललित के शर्मा, सह निर्मात्री निधि शर्मा व निर्देशक राजेश पटेल है फ़िल्म के लेखक ए वी मोहन, गीत संजय स्नेही,जबकी संगीत से सजाया है असलम सुरती, क्रेटिव निर्देशक प्रशांत नियोजकर,बताते चले की फ़िल्म के केंद्रीय भूमिकाओ मे कुलदीप कुमार, पूजा गांगुली अन्य व हैं।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें