भैरसो में जमीनी मामले को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल 2पंचायत स्थित भैरसो ग्राम में जमकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया है उक्त घायल व्यक्ति का पहचान भैरसो ग्राम के शंकर शर्मा के रूप में किया गया है घटना के बारे में बताया गया की शंकर शर्मा अपने निजी जमीन में घर बना रहा था कि उसके पड़ोसियों ने जबरन मारपीट कर घायल कर दिया है ।यह मारपीट का पहली घटना नहीं है कुछ दिन पूर्व में भी इनलोगों के साथ मारपीट की घटना किया गया था जिस संदर्भ परिजनों ने बताया कि सिंघिया थाना में लिखित शिकायत किया था परन्तु किसी प्रकार की कारवाई नहीं की गई थी जिस कारण दुबारा मारपीट की घटना किया गया है
