बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिवैया ग्राम में एक व्यक्ति की मौत होने पर सिंघिया थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल में भेज दिया है उक्त मृतक का पहचान सिवैया ग्राम के रामचंद्र साहू के 35 वर्षीय पुत्र दिलीप साहू के रूप में किया गया है।घटना के बारे में बताया जा रहा की दिलीप का शव पलंग के सहारे खड़ी हुई मिली ।समाचार प्रेषण तक घटना का उद्भेदन नहीं हो सका था आखिर पत्नी के साथ सोया हुआ था तो फिर हत्या कैसे हुआ ।किस कारण से मौत हुई किसी ने लगा दिया या अपने से लगा लिया।वैसे इस घटना के बारे में रोसड़ा के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक दिलीप साहू के पत्नी के कथनानुसार अधिक कर्ज में रहने के कारण अपने आपको फंदा लगा लिया है ।वैसे पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद घटना पुष्टि हो सकता है फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।
