हसनपुर में खाद की कालाबाजारी पर छापेमारी की गई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के देवड़ा पंचायत के चंद्रपुर गांव में खाद की कालाबाजारी की गुप्त सूचना पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी में चंद्रपुर निवासी अनिल कुमार के मकान में बिना लाइसेंस के उर्वरक का भंडारण पाया गया। जिसे कालाबाजारी की आशंका पर जप्त कर मकान को सील किया गया। बता दें कि अनिल कुमार चंद्रपुर गांव स्थित चौक पर अवैध रूप से खाद का दुकान चलाते थे और कालाबाजारी करते थे। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त छापेमारी की गई। जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार दुकान में ताला बंद कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में दुकान का ताला तोड़ा गया तो विभिन्न कंपनी का 37 बोरा यूरिया, 17 बोरा पोटाश, 07 बोरा एन पी के, 11 बोरा एस एस पी व अन्य उर्वरक जप्त किया गया और एफआईआर दर्ज किया गया है। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि यदि कोई खाद का अवैध कारोबार कर रहे है या बिना लाइसेंस का बेच रहा है तो इसकी सूचना दें उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें