विष्णुपुर डीहा के समाजसेवी शैलेन्द्र जी के आकस्मिक निधन होने से शोक की लहर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा ग्राम के निवासी सह भारतीय स्टेट बैंक के कर्मी समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार सिंह का आकस्मिक निधन होने से पूरे सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर ।लोगो ने जैसे ही उनके निधन होने की खबर सुने सभी के आंखों में आंसू भर गया तथा वे लोग भगवान से उनके आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करने लगे कि अब ऐसे इंसान मिलना मुश्किल है इनके जगह की भरपाई करना संभव नहीं है वे बहुत ही अच्छे नेक विचार धारा के व्यक्ति थे किसी को कोई परेशानी और तकलीफ होने की बातें सुनते थे तो वे हर संभव उसे मदद करने का काम करते थे वे लगभग 3महीने से बीमार थे उनका इलाज चल रहा था बीती रात्री में उनके निधन हो गया और आज वे पंचतत्व में विलिन हो गए उनके निधन होने की सूचना मिलते ही सिंघिया स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक देवेंद्र कुमार अन्य बैंक कर्मी ,गोपाल सिंह लखी कमती शम्भु लेखनी, पुलिस मित्र शशिभूषण झा पूर्व मुखिया बृजेंद्र सिंह मुरारी ,अधिवक्ता रामानुज सिंह , उप प्रमुख रिंकू सिंह पी न्यूज के चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय के अलावे अन्य कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है इसके अलावे शिक्षा विभाग के शिक्षक लोगो ने भी शोक प्रकट किया है ।
