बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के प्रांगन में आज सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम और अंचल के आर ओ पदाधिकारी प्रभाकर झा के संयुक्त अध्यक्षता में जमीनी मामले को लेकर सप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया है जिसमें आर ओ पदाधिकारी ने बताए कि पिछले वाला तीन मामला था और नया दो मामला आया कुल पांच मामला में दो का निष्पादन किया गया तथा तीन मामला लंबित रह गया है जिसमें साक्ष्य मांग की गई है खासकर कई मामले में दोनों पक्षों के सहमति से मापी करवाने की मांग किया गया तो आदेश दे दी गई है ।वही थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने जमीन संबंधित मामले को लेकर लोगों से अपील किया है कि कानून को हांथ में नहीं लीजिए आपस में मारपीट नहीं करना है कानून के सहारे चलने से न्याय मिलेगा ।मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारी में एडिसन कुमार रजनीश कुमार तथा अंचल कर्मी मुरारी ठाकुर मौजूद थे
