यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच नई अमृत भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद मार्ग से चलेगी। इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन गाड़ी संख्या 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) के रूप में चलाई जाएगी।
समस्तीपुर रेलवे मंडल को मिलने वाली यह पांचवीं अमृत भारत ट्रेन होगी। रेलवे मंडल प्रशासन की ओर से इसके संचालन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उद्घाटन विशेष ट्रेन का समय
8 अगस्त को गाड़ी सं. 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल का समय इस प्रकार है
सीतामढ़ी से प्रस्थान: 14:30 बजे
बैरगनिया: 15:15 बजे
रक्सौल: 16:10 बजे
नरकटियागंज: 17:15 बजे
बगहा: 18:20 बजे
सिसिवा बाजार: 19:55 बजे
कप्तानगंज: 20:30 बजे
गोरखपुर: 21:30 बजे
बस्ती: 22:45 बजे
गोंडा: 00:35 बजे
लखनऊ: 03:40 बजे
कानपुर सेंट्रल: 06:00 बजे
टुंडला: 09:10 बजे
गाजियाबाद: 12:15 बजे
दिल्ली आगमन: 14:00 बजे
