शिक्षक और स्नातक के लिए मतदाता बनने का आवेदन जमा हो रहा सिंघिया में
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में स्नातक मतदाता और शिक्षक मतदाता बनने के लिए आवेदन जमा लिया जा रहा है शिक्षक के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के रूप में अंचल के आर ओ प्रभाकर झा है और स्नातक वाले के लिए बीसीओ ललन कुमार है।आज स्नातक में कुल 24 आवेदन जमा किया गया वही शिक्षक में एक आवेदन जमा किया गया है ।









