बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड स्थित हसनपुर बाजार में 19 अप्रैल 2026 से श्री श्री 1008 श्री राम महायज्ञ प्रारंभ होगा जो 27 अप्रैल 2026 तक चलेगा ।वही 5नवंबर को ध्वजा रोहन कार्यक्रम किया जायगा जिसमें केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अयोध्या के महंत राजू दास खगड़िया के संसद राजेश वर्मा रणवीर यादव समेत अन्य कई गणमान्य लोग शरीक होंगे ।इस महायज्ञ में देश के प्रसिद्ध महान कथा वाचक बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री वृंदावन के श्री अनिरुद्धाचार्य और गौरी गौरांगी का प्रवचन कथा होगा जिसमें 1100संतों को सम्मानित किया जायगा और कुंवारी कन्या को शादी करवाया जायगा जिसके के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।उक्त मामले की जानकारी महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष सह दैनिक भास्कर के पत्रकार कौशल झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है ।मौके पर उपस्थित महायज्ञ कमिटी के अन्य सदस्य रामाशीष यादव ने भी बताया कि इस तरह के महायज्ञ करवाने में काफी खर्च होगा जिसके लिए हिन्दू सनातनी लोगों से सहयोग करने का अपील किया है बताते चले कि जो लोग स्वेच्छा से इस महायज्ञ में दान देकर पुण्य का भागी बनना चाहते है तो वे इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है6203973788
