बिहार के कैमूर जिले में आज शनिवार को भयंकर सड़क हादसा हुआ. एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में भभुआ मुख्यालय डीएसपी और इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना जिले के मोहनिया थाना इलाके के दादर के पास हुई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिये हॉस्पिटल ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक, पटना से भभुआ लौटने के दौरान जैसे ही पुलिसकर्मियों की कार दादर के पास पहुंची. इस दौरान गलत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई. इस घटना में भभुआ मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार, क्राइम सेक्शन इंस्पेक्टर राजेश कुमार, चालक राजीव कुमार और करण कुमार घायल हो गए.
इस घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिये मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है. इसके साथ ही घटना को लेकर जांच-पड़ताल भी की जा रही है.








