बिहार के समस्तीपुर सुरक्षित लोक सभा क्षेत्र के संसद शांभवी चौधरी और रोसरा के विधायक बीरेंद्र कुमार खगड़िया के संसद राजेश वर्मा का क्षेत्र पड़ता है समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र कुल 14पंचायत में 5पंचायत जहांगीरपुर सालेपुर विष्णुपुर डीहा कुंडल एक और कुंडल 2पंचायत जो खगड़िया लोक सभा क्षेत्र में पड़ता है वहां का स्थानीय संसद राजेश वर्मा है और विधायक पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का बड़ा पुत्र तेज प्रताप यादव है वहीं विष्णुपुर क्योटहर महरा माहे लिलहौल फुलहरा वारी नीरपुर भरारिया हरदिया बंगरहटा जिसका विधायक बीरेंद्र कुमार पासवान और संसद शांभवी चौधरी है फिर भी सिंघिया प्रखंड में सरकारी मुलाजिम का बल्ले बल्ले बिना किसी भय डर का ।एक तरफ बिहार सरकार दावा कर रही है कि गुणवतापूर्ण विकास कार्य कर रहा है ।लेकिन उन्हीं के मुलाजिम पंचायत सेवक और ग्राम पंचायत के मुखिया लोग मिलकर जिम लगाने में काफी हेरा फेरी किया है।गुणवतापूर्ण जिम नहीं लगाए जाने से जंक लगना शुरू हो गया जिससे जिम टूटने लगा है सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि जिम पोर्टल पर एक ही आईपी एड्रेस से निम्न दर पर क्रय नहीं करने ऊंची दर पर क्रय किया गया जिससे सरकारी राशि का वित्तीय अनियमितता किए जाने से इनकार नहीं की जा सकती है यह बात कुछ जानकार लोग बता रहे है लेकिन संवेदक के डर से नाम नहीं छापने की बातें बताकर बोले।
